छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को किया नमन

छात्र-छात्राओं ने रैली निकाल शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को किया नमन
  •  नगर की शिक्षण संस्थाओं में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की धूम रही। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली और शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को नमन किया।

देवबंद [24CN] : गुरुवार को चौरी-चौरा महोत्सव के अंतर्गत दून वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने नगर में रैली निकाली। साथ ही देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। विद्यालय चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, एमके गुप्ता, ज्योत्सना पुंडीर, विक्की जैन मौजूद रहे। मेपल्स एकेडमी में वंदेमातरम गायन कर शहीदों को याद किया। प्रधानाचार्य डा. चित्रा जोशी ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला।

 rally to salute Martyrs' Memorial

 

आरके पब्लिक स्कूल में चेयरमैन राजेश चैहान व डा. कुलदीप राणा ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को जाग्रत करना है। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महोत्सव का शुभारंभ वंदेमातरम गायन से हुआ। प्राचार्य डा. मोनिका सिंह ने कहा कि चैरी-चैरा की घटना का देश की आजादी में विशेष स्थान है। डा. गौरव बालियान, डा. अजय कुमार, प्रो. राकेश कुमार, डा. कुसुमलता मौजूद रहे। राजकीय माडल महाविद्यालय कपूरी गोविंदपुर में देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें सिमरन प्रथम, तनिका द्वितीय व शालू शर्मा तृतीय रही। प्राचार्य डा. विपिन कुमार गिरि, डा. लता शर्मा, डा. मदनपाल सिंह मौजूद रहे।