आईआईएमटी कॉलेज के गेट पर छात्र की गोली मारकर हत्या

आईआईएमटी कॉलेज के गेट पर छात्र की गोली मारकर हत्या
  • सहारनपुर में नागल के आईआईएमटी कालेज में घटना के बाद मुख्य द्वार पर खड़े छात्र एवं मृतक छात्र का फाइल फोटो।

नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत स्टेट हाइवे स्थित  इंद्रप्रस्थ कॉलेज में परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकले एक छात्र की अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े स्टेट हाईवे पर हुई घटना से पुलिस विभाग हडकंप मच गया।

एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेते हुए थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छात्र की हत्या से कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जनपद शामली के थाना थानाभवन क्षेत्र के तावड़ी निवासी करीब 21 वर्षीय आशुतोष गागलहेड़ी क्षेत्र के देवभूमि कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है, जो दाबकी जुनारदार में अपनी रिश्तेदारी में रहकर पढ़ाई कर रहा है। थाना क्षेत्र के उमाही स्थित आईआईएमटी कॉलेज परीक्षा केंद्र है। मृतक आशुतोष शनिवार सुबह प्रथम पाली में डी फार्मा प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा देने आईआईएमटी कॉलेज आया था।  परीक्षा समाप्ति के बाद करीब 12.30 बजे जैसे ही वह कॉलेज गेट से बाहर निकला तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने आशुतोष के साथ मारपीट शुरू कर दी। आशुतोष के साथ बाहरी युवकों द्वारा मारपीट होते देख परीक्षा देकर बाहर निकले अन्य छात्र हमलावरों पर झपट पड़े।

इस दौरान एक युवक ने आशुतोष पर फायर झोंक दिया और कार में बैठकर फरार हो गए। स्टेट हाईवे स्थित कॉलेज गेट पर छात्र को गोली मारने की घटना से कॉलेज प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इस दौरान साथी छात्र आशुतोष को गंभीर हालत में बाइक पर बैठाकर जिला चिकित्सालय ले जाने लगे तो कॉलेज प्रशासन ने घायल छात्र को कार से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने आशुतोष को मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान कॉलेज पहुंचे तथा संस्था निदेशक डॉ अंजू वालिया से घटना की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक की। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।