अवैध शराब के कारोबारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए – ए0वी0राजमौलि

  • टीकाकरण अभियान में तेजी लाई जाए मण्डल के तालाब शत-प्रतिशत क्रियाशील किए जाएं
  • अधिकारी कोविड से अनाथ हुए बच्चों के निरन्तर सम्पर्क में रहे

सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि अवैध मिलावटी शराब के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बख्सा न जाए। उन्होने कहा कि अवैध शराब के निष्कर्षण, परिवहन, व्यापार आदि में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि व्यापार मण्डल सहित अन्य समाजिक संगठनों से वार्ता कर दुकानदारों, ठेले वालों, फल-सब्जी की रेहडी वालां, टैम्पों चालक आदि समूह को प्राथमिकता से टीकाकरण कराया जाए।

उन्होने कहा कि कोरोना कफ्र्यू में छूट से कोरोना संबंधी किसी भी कार्य में ढिलाई न बरती जाएं। बाजारों और भीड भाड वाले स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध कालोनियों पर विशेष नजर रखते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के मद्देनजर धरने अथवा अन्य प्रायोजनों के लिए भीड इकट्ठा होने की अनुमति न दी जाए। भूजल के गिरते स्तर को रोकने के लिए मण्डल के सभी जिलों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए तथा सभी तालाबों को क्रियाशील किया जाए।

श्री ए0वी0राजमौलि आज अपने कार्यालय पर वर्चुअल माध्यम से मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों से अधिकारी निरन्तर सम्कर्प में रहें और उन्हे शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बच्चों को विश्वास दिलाया जाए कि शासन और प्रशासन हर समय उनके साथ है। उन्होने कहा कि ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में निरन्तर सफाई अभियान चलाया जाए। सफाई मंे कंही पर भी ढिलाई न बरती जाए। साथ ही नाले और नालियों के सोलिड वेस्ट को भी समयबद्ध और सुनियोजित तरीके से निस्तारित किया जाए। उन्होने कहा कि वन विभाग द्वारा आगामी माह में होने वाले वृक्षारोपण में आॅक्सीजन बढाने वाली प्रजातियों पर विशेष ध्यान दिया जाए। वृक्षारोपण हेतु उच्च कोटि के पौधों का प्रयोग किया जाए। इस हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारी पहले ही नर्सरी का भ्रमण कर लें। उन्होने कहा कि फर्जी रायल्टी पर खनिज खनन एवं अन्य प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि ग्राम प्रधानों के डिजिटल हस्ताक्षर से संबंधी कार्यवाही में तेजी लाई जाए और टीकाकरण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से टीकाकरण, साफ-सफाई एवं कोविड नियमों का निरन्तर प्रचार-प्रसार कराया जाए। ग्राम पंचायतों के उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी मतदान कार्मिक बिना टीकाकरण के न रहे। उन्होने कहा कि जनपदों में बनने वाले आॅक्सीजन प्लांट के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रतिदिन इसकी प्रगति समीक्षा की जाए तथा प्रगति को शासन द्वारा निर्धारित वेबसाईट पर अपलोड करें। इस कार्य हेतु नामित प्रभारी अधिकारी किसी भी समय फोन अटैण्ड करना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि मण्डल के सभी तालाबों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए। तालाब पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए तालाबों को कब्जा मुक्त कराया जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हेतु हैण्डपम्पों की शत-प्रतिशत क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में गोवंश के संरक्षण तथा बचाव से संबंधित सभी कार्यवाही पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाए। सभी गो संरक्षण केन्द्रों पर पानी, छाया, चारा, हवा आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सब सैन्टर पर साफ-सफाई के साथ-साथ रंगाई-पुताई और यदि आवश्यक हो तो भवन की मरम्मत भी करायी जाए। उन्होने निर्देश दिये कि नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नाले एवं नालियों की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से क्रियाशील रखा जाए। साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन तथा फाॅगिंग आदि के कार्यों में कोई ढिलाई न बरती जाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए। कहीं पर भी हैण्डपम्प खराब की स्थिति में न रहे।

उन्होने कहा कि गेहूँ क्रय केन्द्रों के संचालन के साथ किसानों को समय से भुगतान भी सुनिश्चित कराया जाए। कहा कि बरसात के मौसम से पहले ही बाढ से बचाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। बाढ नियंत्रण चैकियों को क्रियाशील किया जाए।

मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने भ्रमण के समय थानों का भी निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्ट्रर का अवलोकन जरूर करें। उन्होंने कहा कि जनता की सभी समस्याआंे का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराई जाए।

वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमार जे0, शामली श्रीमती जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ0 एस0चन्नप्पा, मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक यादव, शामली श्री सुकीर्ति माधव, मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री प्रणय सिंह, मुजफ्फरनगर श्री आलोक यादव, शामली श्री शंभूनाथ तिवारी, अपर निदेकश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनपदों के चिकित्सा, पंचायती राज, जल निगम, विद्युत विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।