महिलाओं एवं बालकों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बनाये गये अधिनियमों का कड़ाई से अनुपालन हो – कुमुद श्रीवास्तव

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि महिला छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक तथा साइबर क्राइम से पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों का त्वरित निस्तारण करते हुए महिलाओं एवं बालकों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बनाये गये अधिनियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए।

श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव आज महिलाओं के लाभार्थ एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन में यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालकों को त्वरित न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

अपर जिला जज श्रीमती सुमिता सिंह ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न(निवारण एवं प्रतिषेध) अधिनियम, 2013, दहेज उत्पीड़न, कन्या भू्रण हत्या, मानव तस्करी, भारत में महिलाओं के सम्पत्ति और भरण पोषण अधिकार, यौन शोषण, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 तथा साइबर क्राइम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं व प्रतिभागियों को जागरूक किया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं के लाभार्थ चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट, उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाआंे का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। महिला चिकित्साधिकारी डॉ0 दीपिका सिंह, द्वारा कन्याभू्रण हत्या रोकने हेतु जागरूक करते हुए महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान कम से कम 04 बार चिकित्सक परामर्श कराने तथा अनिवार्य रूप से संस्थागत प्रसव कराने हेतु जानकारी प्रदान की गयी।

जागरूकता शिविर में महिला कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, श्रम विभाग, स्वैच्छिक संगठनों के महिला पदाधिकारीगण तथा जिला पंचायत सदस्य(महिला), क्षेत्र पंचायत सदस्य (महिला), महिला ग्राम प्रधान सहित लगभग 120 महिला प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जागरूकता शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती आशा त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ0 अनिता सोनकर, अर्चना कुमारी, श्रीमती नाहिद परवीन, उपनिरीक्षक, थाना सदर बाजार श्रीमती सविता चौधरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्रीमती प्रीति सोम, श्रीमती रीना, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती रूपा हरित, श्रीमती रोबिन सैनी आदि उपस्थित रही।