यूरिया व अन्य खाद की कालाबाजारी करने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही: मावी

- सहारनपुर में जानकारी देते जिला कृषि अधिकारी।
सहारनपुर। जिला कृषि अधिकारी कपिल कुमार मावी ने बताया कि संयुक्त कृषि निदेशक सहारनपुर मंडल द्वारा जनपद की उर्वरक और बीज व्यवस्था संबंधी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने जानकारी दी कि जनपद मे 11479 मीट्रिक टन यूरिया, 1960 मीट्रिक टन डीएपी और 2198 मीट्रिक टन एन पी के उर्वरक उपलब्ध है। किसानों को खाद को लेकर किसी तरह की समस्या ना हो इसके भरकस प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि समस्त सहकारी समिति एवं निजी फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित दिए गए हैं कि जनपद में यूरिया एवं अन्य खाद निर्धारित कीमत पर ही बेचें और टैगिंग न करें। किसी भी प्रकार की अनियमितता जैसे ओवर रेटिंग, टैगिंग या कालाबाजारी करने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने किसानो से यूरिया के अतिरिक्त भण्डारण ना करने की अपील भी की।