खंभों पर नहीं है स्ट्रीट लाइट, दारुल उलूम वक्फ मार्ग पर पसरा अंधेरा
देवबंद [24CN]। दारुल उलूम वक्फ की तरफ जा रहे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने वार्ड सभासद के प्रति नाराजगी जताई है।
मोहल्ला खानकाह स्थित मंदिर के बराबर से दारुल उलूम वक्फ मार्ग और कई कॉलोनियों को रास्ता जाता है। उक्त मार्ग पर मंदिर से लेकर मदरसा मेराजूल उलूम तक विद्युत खंभों पर स्ट्रीट लाइट ही नहीं है। जबकि उक्त मार्ग पर ही वार्ड सभासद का आवास और प्रतिष्ठान भी है। लेकिन उसके बावजूद आज तक यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाई गई। जिस कारण रात के समय मार्ग पर अंधेरा पसरा रहता है। उक्त मार्ग पर लगने वाले अरशद, नदीम, राहत, दाऊद, समीन आदि का आरोप है कि अनेकों बार शिकायत की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से जनहित को ध्यान में रखकर खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।