श्री शिव महापुराण कथा में हुआ हनुमान जी की कथा वर्णन

देवबंद। सिद्धपीठ श्री मंकेश्वर महादेव मंदिर में चल रही श्री महापुराण कथा के छठें दिन कथा व्यास चित्रा शुक्ला दीदी ने हनुमान जी की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव पुराण में हनुमान को भगवान शिव का ही एक अवतार माना गया है।

मंगलवार को कथा व्यास चित्रा शुक्ला ने कहा कि विशेष रुप से सतरुद्र संहिता के अध्याय 20 खंड तीन में शिव के हनुमंत अवतार का उल्लेख किया गया है। शिव ने भगवान राम की सहायता के लिए अंजना को अपनी शक्ति से पुत्र रुप में जन्म लेने का वरदान दिया था और स्वयं वानर रुप में हनुमान प्रकट हुए। कथा व्यास ने कहा कि यह अवतार भगवान राम की सेवा और लंका की विजयी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में लिया गया था। शिव जी ने यह निश्चिय किया कि वह हनुमान के रुप में अवतार लेंगे ताकि भगवान राम के कार्यों में उनकी सहायता कर सकें। हनुमान जी ने राम भक्ति की सर्वोच्च मिसाल पेश की। इस दौरान प्रस्तुत भजनों ने श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष चौधरी परविंद्र सिंह, राजेश सिंघल, विजय सिंघल, मुनीष जैन, यशपाल सिंह, ओमकार राणा, देवेंद्र सैनी और प्रमोद त्यागी आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *