महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शिवसेना-बीजेपी के नेताओं के बीच अनबन की खबर, कैबिनेट बैठक में गायब हुए शिवसेना के मंत्री

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शिवसेना-बीजेपी के नेताओं के बीच अनबन की खबर, कैबिनेट बैठक में गायब हुए शिवसेना के मंत्री

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, आज कैबिनेट बैठक में शिवसेना के मंत्री गैरहाजिर रहे हैं। पिछले कई दिनों से शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के बीच अनबन चल रही है।

कैबिनेट की बैठक में कौन आया?

अनबन की खबरों के बीच  कैबिनेट की बैठक में सिर्फ उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और संजय शिरसाठ ही मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के मंत्री मंत्रालय तो पहुंचे लेकिन कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट खत्म होने के बाद शिवसेना के सभी मंत्री, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे ।

क्यों नाराज हैं शिवसेना के मंत्री?

स्थानीय निकाय चुनाव की राजनीति और दबाव तंत्र के कारण शिवसेना के मंत्री नाराज हैं।