स्टीव स्मिथ को बिल्कुल समझ में नहीं आई गेंद, सीधे मिडिल स्टंप से टकराई बॉल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और टीम ने 89 रनों तक ही पांच विकेट गंवा दिए थे।
स्टीव स्मिथ को नहीं समझ आई गेंद
इंग्लैंड के लिए पारी का 20वां ओवर जोस टंग ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद अंदर की तरफ स्विंग हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आगे बढ़कर शॉट लगाना चाहा, लेकिन इसमें वह बुरी तरह से नाकाम रहे और गेंद उन्हें छकाते हुए सीधे मिडिल स्टंप से जा टकराई। वह गेंद की लाइन और लेंथ से पूरी तरह से हैरान रह गए। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जोस टंग अभी तक ले चुके हैं तीन विकेट
इंग्लैंड के लिए जोस टंग ने कमाल की गेंदबाजी की है और उन्होंने अभी तक कुल तीन विकेट झटके हैं। उनके अलावा गस एटकिंसन ने उनका अच्छा साथ निभाया है और कुल दो विकेट हासिल किए हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है।
इंग्लैंड ने गंवा दिए हैं 6 विकेट
चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ट्रेविस हेड और जैक वेदराल्ड ओपनिंग करने उतरे। इसके बाद पूरी सीरीज में अच्छी लय में चल रहे हेड यहां कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जैक भी 10 रन बनाकर चलते बने। मार्नस लाबुशेन (6 रन) और स्टीव स्मिथ (9 रन) से ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी पारियों की आस थी, लेकिन ये दोनों प्लेयर्स जल्दी पवेलियन लौट गए। इससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर दवाब बढ़ गया। उस्मान ख्वाजा ने 29 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 6 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं।
