1400 वर्ष पुराने भगवान महादेव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उठाए गए कदम

1400 वर्ष पुराने भगवान महादेव के ऐतिहासिक शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उठाए गए कदम
  • थानाभवन में ग्रामीणों से मुलाकात करे पूर्व मंत्री सुरेश राणा।

थानाभवन। विधानसभा क्षेत्र के गांव पंवारखेड़ा स्थित 1400 वर्ष पुराने भगवान महादेव के ऐतिहासिक प्राचीन शिव मंदिर मे वर्षों से उमड़ रहे भक्तों के जन सैलाब को देखते हुए वहां पर भक्तों की सुविधाओं के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। मंडी समिति की ओर से 42 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग का निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटन के अधिकारियों के साथ पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भक्तों की सुविधाओं के लिए 75 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण के लिए महादेव मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ निर्माण की रूपरेखा तैयार की। मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने मंडी समिति के द्वारा बनाई जा रही सडक़ व पर्यटन विभाग के द्वारा मंदिर में लगाए जाने वाले 75 लाख रुपए की राशि के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा का आभार जताया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री  योगी  के नेतृत्व में पर्यटन विभाग सांस्कृतिक धरोहरों को पर्यटन का बड़ा केंद्र बना रहा है, जिससे धर्म व संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार हो रहा है और लोगों की मंदिरों के साथ जन भावनाएं भी जुड़ रही है। जब भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर का इस राशि से होने वाला निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो, यह मंदिर प्रांगण बड़ा ही भव्य बन जायेगा। इस दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविशंकर, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अजब सिंह सैनी, जिला पंचायत सदस्यपति मैनपाल सैनी, ग्राम प्रधान सूर्य कश्यप, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र सिंह रोड सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।