राहुल, लालू, अखिलेश या ओवैसी का बयान अभी तक नहीं आया… फरीदाबाद की घटना पर बोले गिरिराज सिंह
New Delhi : हरियाणा स्थित फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में IED बनाने का सामान और गोला-बारूद बरामद होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. अपनी प्रतिक्रिया में केंद्रीय मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद चीफ लालू प्रसाद यादव और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी को निशाने पर लिया है.
उन्होंने कहा कि यह मुंबई ब्लास्ट से भी ज्याजा खतरनाक हो सकता था. इस पर राहुल गांधी, लालू यादव, अखिलेश या ओवैसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह मुंबई ब्लास्ट से भी ज़्यादा खतरनाक हो सकता था.बाबा बागेश्वर की बड़ी भीड़ वाली यात्रा भी चल रही है. अगर उस पर हमला हो जाता तो क्या होता? सवाल यह उठता है कि जब भी ऐसे मामलों में कोई पकड़ा जाता है, तो वह एक खास समुदाय का होता है, हमेशा मुसलमान ही होते हैं. इस मामले में एक डॉक्टर पकड़ा गया है. इस पर राहुल गांधी, लालू यादव, अखिलेश या ओवैसी की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. क्या यह ग़ज़वा-ए-हिंद की तरफ एक साज़िश है? यह कोई छोटी घटना नहीं है, और लोगों को इस पर चिंता जतानी चाहिए.
