प्रदेश सरकार का आम बजट निराशाजनक: रूद्रसैन
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा द्वारा पेश किए गए आम बजट में किसान व मजदूरों की पूरी तरह अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि आम बजट से जनता को पूरी तरह निराशा हाथ लगी है। सपा जिलाध्यक्ष चौ. रूद्रसैन आज यहां अम्बाला रोड स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के बजट पर चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि किसानों को दोगुनी आय का सब्जबाग दिखाकर केंद्र व राज्य की सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार ने आम बजट में किसानों की पूरी तरह अनदेखी की है। किसानों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए न तो कृषि उपकरणों पर सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, न ही किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान कराने के लिए कोई प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को सौर ऊर्जा ट्यूबवैल लगाने के लिए धनराशि देने का प्राविधान किया गया है परंतु सौर ऊर्जा का नलकूप इतना महंगा है कि उसे आम किसान नहीं लगा सकता।
उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते देश के गरीब, मजदूर, व्यापारी आदि सहित सभी वर्गों की आर्थिक स्थिति बदतर है। सभी को आशा थी कि प्रदेश सरकार अपने बजट में गरीब व मध्यम वर्ग के लिए कोई घोषणा करेगी परंतु आम जनता को राज्य सरकार के बजट से निराशा हाथ लगी है। उन्होंने राज्य सरकार के आम बजट को लोकलुभावन बजट बताते हुए कहा कि बजट में आम जनता के लिए धरातल पर कोई काम नहीं किया गया है। केवल लुभावने वायदे किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी।