किसानों को उनका गन्ना मूल्य दिलाए जाने में बनी प्रदेश सरकार बाधक

- पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने प्रदेश की चीनी मिलों पर पिछले वर्षों में देरी से किए गए गन्ना भुगतान का आठ हजार करोड रुपया आज भी ब्याज बकाया है।
देवबंद [24CN] : शुक्रवार को सहकारी गन्ना समिति में आयोजित किसानों की बैठक में भगत सिंह वर्मा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों को गन्ना भुगतान का ब्याज दिलाने में बाधक बनी हुई है। इस बार प्रदेश के किसानों को हरियाणा के बराबर गन्ना मूल्य ३५० रूपये क्विंटल दिए जाने की उम्मीद थी, लेकिन गन्ना मूल्य नहीं बढऩे से किसान मायूस है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा पंचायत और विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। वर्मा ने कहा कि अभी भी पिछले वर्ष का चीनी मिलों पर ७०० करोड रुपए और इस वर्ष का १२००० करोड रुपए गन्ना भुगतान बकाया है। जिसे दिलाने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त रकम किसानों को दिलाए जाने तक संघर्ष किया जाता रहेगा। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राजेंद्र चैधरी तथा संचालन हाफिज मुर्तजा त्यागी द्वारा किया गया। इस दौरान, डा. यशपाल त्यागी, संजय त्यागी और आदेश त्यागी, सुधीर चैधरी, पवन सिंह, अजीत सिंह, रविंद्र प्रधान, हरपाल सिंह, डा. मोहम्मद अरशद सहित अन्य किसान मौजूद रहे।