बिना भेदभाव के प्रदेश सरकार कर रही है हर वर्ग का विकास: नगर विधायक

बिना भेदभाव के प्रदेश सरकार कर रही है हर वर्ग का विकास: नगर विधायक
  • सहारनपुर में बच्चे ड्राप पिलाकर टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ करते नगर विधायक।

सहारनपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर नवजात शिशु के टीकाकरण अभियान के तहत छूटे बच्चों के टीकाकरण अभियान को पूर्ण किए जाने के लिए आज से प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे उत्सव टीकाकरण अभियान का आज शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने लोगों से आह्वान  किया कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं। आज नेहरू मार्केट स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज नगर विधायक राजीव गुंबर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने उत्सव टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के प्रत्येक वर्ग का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है जिसके चलते संचारी रोग की रोकथाम को विशेष अभियान चलाया गया है और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य में व्यापक सुधार करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। उसके बावजूद भी सरकार कार्य की समीक्षा कर रही है जिसमें जिन बच्चों टीका नहीं लगा है, उसके लिए उत्सव टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में कोई भी बच्चा  टीका लगने से वंचित न रह पाए यह विशेष रूप से ध्यान रखें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है और दिसंबर माह यह अभियान चलेगा जिसके अंतर्गत सभी नवजात शिशुओं को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीका लगने से वंचित है उनको चिन्हित कर लिया गया है, उनका टीकाकरण किया जाएगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मुकेश गखक्ड़, अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ रामानंद, नोडल अधिकारी नगरीय  डा.अजेन्द्र मलिक, एसीएमओ डॉक्टर कामिल, डॉ अवंतिका, टीवी कार्यक्रम मुकेश कुमार, देवेंद्र बंसल, डॉ मुकेश समेत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।


Leave a Reply