राज्य कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर जताया रोष, प्रधानमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन

राज्य कर्मचारी महासंघ ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर जताया रोष, प्रधानमंत्री को भेजा 11 सूत्रीय ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर सहारनपुर में कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रेषित किया गया।

इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि कर्मचारियों की वर्षों से लंबित मांगें पूरी नहीं हो रही हैं, जिससे उनमें गहरा आक्रोश है। प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली,-95 के तहत परिभाषित पेंशन योजना लागू करना, समूह ‘गÓ एवं ‘चÓ के रिक्त पदों पर भर्ती, संविदाध्ठेकाध्आउटसोर्सिंग कार्मिकों एवं शिक्षामित्रों को नियमित करना, कोविड काल में रोके गए महंगाई भत्ते का एरियर देना, आठवें वेतन आयोग का गठन और वेतन विसंगतियों को दूर करने जैसी मांगें शामिल हैं।

मंडलीय अध्यक्ष मुकेश चंद त्यागी एवं महामंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग को नकारने पर कर्मचारियों में रोष है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेशचन्द शर्मा ने खाली पदों पर भर्ती में देरी पर चिंता जताई, जबकि जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार ने चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्ति की मांग उठाई।इस मौके पर रमेश चंद शर्मा अर्जुन कुमार त्यागी देवेंद्र कुमार मनमोहन सिंह मुकेश त्यागी संजय शर्मा व महासंघ से जुड़े सैकड़ों पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *