स्टार पेपर मिल के सेवानिवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई

स्टार पेपर मिल के सेवानिवृत कर्मचारियों को दी भावभीनी विदाई
  • सहारनपुर में स्टार पेपर मिल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अतिथिगण।

सहारनपुर।  स्टार पेपर मिल्स लिमिटेड में कर्मचारियों की सेवानिवृति पर सामुहिक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियो को संस्थान की तरफ से उपहार एंव चैक वितरित किए गए।

इस अवसर के मुख्य अतिथि वरिष्ठ महाप्रबन्धक (पीडी)  बी. के. महेश्वरी ने सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गत वर्षों में सस्थान का हर परिस्थिति में आपने जो लगन परिश्रम एव सूझबूझ का परिचय कार्यरत रहते हुऐ दिया है, वह सराहनीय के साथ-साथ स्मरणीय भी है। इस अवसर पर सस्थान के महाप्रबन्धक एच.आरए, महाप्रबन्धक पी. डी, महाप्रबन्धक पेपर मशीन, कारखाना प्रबन्धक एंव महाप्रबन्धक ईजी. ने सेवानिवृत कर्मचारियों के भावी जीवन के प्रति शुभकामनाएँ दी और उनका धन्यवाद किया।

Jamia Tibbia