shobhit University Gangoh
 

बिजनौर के गुलाब सिंह कालेज में फिल्‍मी अंदाज में घुसे बाहरी युवक, लहराए तमंचे, दहशत के बीच एक को स्‍टाफ ने दबोचा

बिजनौर के गुलाब सिंह कालेज में फिल्‍मी अंदाज में घुसे बाहरी युवक, लहराए तमंचे, दहशत के बीच एक को स्‍टाफ ने दबोचा

बिजनौर । चांदपुर की नूरपुर रोड स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई। जब दो से तीन बाहरी युवक कालेज में तमंचा लहराते हुए पहुंचे। स्टाफ द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने उन पर तमंचा तान दिया। बाद में खुद को घिरा देख युवक तमंचा लहराते हुए भाग निकले। हालांकि, एक को स्टाफ ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं, पुलिस कालेज के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

इन्‍होंने बताया…

कालेज की प्राचार्या डॉ. साधना ने बताया कि किसी छात्र से बाहरी युवकों का विवाद बताया जा रहा है। जिन युवकों ने कालेज में तमंचे लहराए। उनकी पहचान नहीं हुई। पुलिस एक को पकड़ कर ले गई है।

Jamia Tibbia