सेंट मेरीज एकेडमी का हीरक जयंती दिक्षांत समारोह गरिमा एवं भव्यता के साथ सम्पन्न

- सहारनपुर में पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद अतिथिगण।
सहारनपुर। मिशन कंपाउंड स्थित सेंट मेरीज अकैडमी ने अपने हीरक जयंती वर्ष (60वीं वर्षगांठ) को गौरवपूर्ण रूप से मनाते हुए दिक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भव्यता एवं गरिमा के साथ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर संस्थान ने अपने नेतृत्व, मूल्यों और उत्कृष्टता के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का सशक्त प्रदर्शन किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्योम बिंदल (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक नगर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल अनिरुद्ध बी. अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती खुशबू अग्रवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्या सिस्टर शीला के मार्गदर्शन एवं प्रबंधक फादर जॉन चिमन की देखरेख में संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ हरित अभिनंदन एवं दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात प्रार्थना गीत ने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जाओं से भर दिया। मंच पर नव-निर्वाचित छात्र परिषद ने अनुशासित गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया, और पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से बैज एवं पट्टिकाएँ पहनाई गईं। इसके उपरांत प्रधानाचार्या द्वारा सभी छात्रों को सेवा एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर श्री जीसावरी राज को उनके 39 वर्षों की सेवा के लिए भावभीनी विदाई दी गई। शिक्षक-विद्यार्थी समुदाय ने उनके योगदान को प्रेरणास्त्रोत बताया।
शैक्षणिक उपलब्धियों के तहत कक्षा ग् एवं ग्प्प् के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। विषयवार सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से अलंकृत किया गया। फादर जॉन चिमन ने अपने स्वागत भाषण में संस्था की गौरवशाली यात्रा और आदर्शों पर प्रकाश डाला, जबकि सिस्टर शीला ने धन्यवाद ज्ञापन में अतिथियों, आयोजकों एवं छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि व्योम बिंदल ने छात्रों को सत्य, साहस और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, वहीं कर्नल अनिरुद्ध अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए उन्हें उत्कृष्टता और आत्मानुशासन का पाठ पढ़ाया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।