एसएसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा

एसएसपी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा
  • सहारनपुर में कोर्ट रोड पर यातायात व्यवस्था का जायजा लेते एसएसपी।

सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने रेलवे फ्रंट कोरिडोर के कार्य को लेकर बंद किए गए कोर्ट रोड रेलवे पुल के चलते यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पैदल गश्त करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रेलवे फ्रंट कोरिडोर के कार्य के चलते विगत 15 फरवरी को नए व पुराने शहर को आपस में जोडऩे का काम करने वाले कोर्ट रोड रेलवे पुल को आगामी दो माह के लिए बंद कर दिया गया था जिसके मद्देनजर आज यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गन्ना भवन तिराहे से दीवानी कचहरी व कलक्ट्रेट तक पैदल गश्त करते हुए यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान श्री चन्नपा ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी हटवाने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए