महानगर में कावंडिय़ों की सुरक्षा का एसएसपी ने लिया जायजा

- सहारनपुर में बागेश्वर महादेव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने जाते एसएसपी।
सहारनपुर [24CN]। श्रावण मास प्रतिपदा तिथि से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में दिन प्रतिदिन कांवडिय़ों की बढ़ रही संख्या के मद्देनजर एक ओर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। वहीं एसएसपी डा. विपिन टाडा समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं।
गौरतलब है कि विगत 14 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जनपद पुलिस ने एसएसपी डा विपिन टाडा के नेतृत्व में सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान तैयार करते हुए एक ओर जहां जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य जनपदों से आए 3 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगातर तीसरी आंख से भी निगरानी की जा रही है।
आज एसएसपी डा. विपिन टाडा ने थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्ग चुनैटी फाटक पर जारी रूट डायवर्जन व बैरियर आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी कावडि़ए को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उधर एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सहारनपुर से होकर पांच राज्यों के कांवडि़ए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। इसलिए सहारनपुर में विशेष नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 3 हजार पुलिसकर्मियों को बाहर से बुलाकर ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।