एसएसपी ने देवबंद कोतवाली में तैनात तीन आरक्षी किये निलम्बित
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने थाना देवबंद कोतवाली में तैनात तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने देवबंद कोतवाली में तैनात आरक्षी इरफान अली व राहुल कुमार को रात्रि गश्त के दौरान निर्दोष व्यक्तियों को बिना किसी वजह पकडक़र उनके साथ जबरदस्ती करने तथा झूठा आरोप लगाकर पुलिस की छवि को खराब करने व अपने कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इसके अलावा थाना देवबंद में ही तैनात आरक्षी कुलदेव ने 25 नवम्बर की रात्रि में टीचर कालोनी स्थित पनीर की फैक्ट्री में पहुंचकर खाद्य निरीक्षक बनकर जांच करने तथा फैक्ट्री में मौजूद अनुज त्यागी व उसके साथियों के साथ मारपीट करने व आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में निलम्बित कर दिया।