लॉकडाउन: ट्रक में छिपे थे बिहार के लोग, थानेदार ने बिना जांच के जाने दिया, एसएसपी ने किया निलंबित

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान एक थानेदार की लापरवाही सामने आई है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार की रात तितावी क्षेत्र में जरूरी आपूर्ति वाले ट्रक में छिपकर बिहार से आए 16 लोगों को पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई और मेडिकल जांच के छोड़ दिया। एसएसपी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए तितावी थानेदार को निलंबित कर दिया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव धनसैनी में बुधवार रात एक ट्रक नाली में फंस गया। ट्रक फंसा देख धनसैनी के कुछ ग्रामीण घरों की छत पर गए तो ट्रक में छिपे लोगों को देख उन्होंने डायल-112 के साथ ही थाना पुलिस को भी सूचना दे दी। ट्रक में छिपे लोगों की सूचना पर तितावी इंस्पेक्टर गुरुचरण सिंह मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने सभी लोगों के नाम- पते नोट करने के बाद बिना उनकी स्वास्थ्य जांच कराए फंसे ट्रक को निकलवाकर कुल्हेड़ी की तरफ रवाना कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव ने तत्काल प्रभाव से तितावी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरुचरण सिंह को निलंबित कर दिया है।

मुजफ्फरपुर से आए ट्रक में सवार थे 16 लोग
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जिस ट्रक में लोग छिपकर आए थे, वह बिहार प्रांत के जिला मुजफ्फरपुर से आ रहा था। ट्रक में छिपकर आ रहे 16 लोगों में छह गांव कुल्हेड़ी, एक गांव लुहारी व दो शाहपुर निवासी लोगों के साथ ही छह जनपद शामली के कस्बा बाबरी और एक जनपद सहारनपुर का रहने वाला था। उक्त सभी लोगों के नाम- पते की तस्दीक कर स्थानीय तौर पर सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

एसआई राजेंद्र गिरि को तितावी थाने की कमान
लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में निलंबित किए गए तितावी थानेदार इंस्पेक्टर गुरुचरण सिंह के स्थान पर रामराज एसओ राजेंद्र गिरि को तितावी थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं, एसएसपी के पीआरओ रहे एसआई सतेंद्र नागर को रामराज थाने की जिम्मेदारी दी गई है।


विडियों समाचार