एसएसपी ने किया यूपी 112 के रखरखाव का जायजा
सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज पुलिस लाईन में यूपी 112 वाहनों के रखरखाव एवं उपकरणों का सूक्ष्म निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज पुलिस लाईन स्थित मैदान में परेड की सलामी ग्रहण करने के बाद परेड का निरीक्षण किया।
इसके बाद उन्होंने जवानों के टर्न आउट की जांच की। तत्पश्चात यूपी 112 के रखरखाव व उपकरणों हूटर, लाईट, माइक, टार्च, स्टफनी, फस्र्ट एड किट एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इसी कड़ी में एसएसपी श्री चन्नपा ने क्वार्टर गारड की सलामी ग्रहण की तथा क्वार्टर गार्ड, मैस, कैंटीन व स्टोर रूम का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों का अर्दली रूम कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।