एसएसपी ने किया एज दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने जनपद की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के मद्देनजर एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों व उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाईन से गजेंद्र सिंह को थाना मिर्जापुर की हथिनीकुंड चौकी का प्रभारी, थाना मंडी से संजय शर्मा को चौकी प्रभारी कटहरी द्वितीय, चौकी प्रभारी कटहरा द्वितीय जॉनसन को थाना मंडी, पुलिस लाईन से मोहित गोदारा को चौकी प्रभारी सराय कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी हथिनीकुंड संदीप सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा थाना गंगोह बनाया है। जबकि पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक बहादुर सिंह को व चंद्रपाल सिंह को थाना सदर बाजार, प्रमोद गिरि व हरपाल को थाना सरसावा, यशवीर सिंह को कोतवाली नगर, जगत सिंह को कोतवाली देहात, शिवभवन मिश्रा को थाना बिहारीगढ़, इस्माइल खां को थाना फतेहपुर, विनोद को थाना बडग़ांव व संजय सिंह को थाना गागलहेड़ी में तैनात किया है।


विडियों समाचार