एसएसपी ने किया पुलिस लाईन का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

- सहारनपुर में पुलिस लाईन में निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते एसएसपी।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने पुलिस लाईन का भ्रमण कर साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया तथा सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्य दिशा-निर्देश दिए।
एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने आज पुलिस लाईन में परेड की सलामी ग्रहण करने के बाद पुलिस लाईन का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मैस का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई तथा क्वार्टर गार्ड में भी सलामी ली गई। तत्पश्चात धोबीघाट व टॉयलेट की साफ-सफाई के साथ-साथ पुलिस बैरक की व्यवस्था देखी। तत्पश्चात उन्होंने पुलिसकर्मियों का अर्दलीरूम लिया गया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।