एसएसपी ने किया दीवानी कचहरी का निरीक्षण

एसएसपी ने किया दीवानी कचहरी का निरीक्षण
  • सहारनपुर में दीवानी कचहरी का निरीक्षण करते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज दीवानी कचहरी परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के मद्देनजर कचहरी परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गौरतलब है कि आज दीवानी कचहरी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था जिसके मद्देनजर एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने दीवानी कचहरी परिसर का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी यातायात प्रेमचंद सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।


विडियों समाचार