एसएसपी ने किया पुलिस लाईन का निरीक्षण

- सहारनपुर में पुलिस लाईन का निरीक्षण करते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।
सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज पुलिस बल की परेड का निरीक्षण करने के साथ ही पुलिस लाइन में संचालित मैस के खाने की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की सलामी ग्रहण की। तत्पश्चात ड्रिल व यूपी 112 वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने बैरकों का निरीक्षण किया।
इसके बाद कैंटीन पहुंचकर वहां तैनात कर्मचारियों से कैंटीन के सम्बंध में जानकारी ली। तत्पश्चात एसएसपी श्री चन्नपा कैंटीन की मैस पहुंचे जहां उन्होंने भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर, एसपी देहात अतुल शर्मा, एसपी यातायात प्रेमचंद, प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।