एसएसपी ने किया मंडी कोतवाली का निरीक्षण

एसएसपी ने किया मंडी कोतवाली का निरीक्षण
  • सहारनपुर में मंडी थाने में हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मंडी कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण कर अपराधियों एवं नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपनिरीक्षकों को लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर आज दोपहर अचानक मंडी कोतवाली पहुंचे जहां सलामी गारद द्वारा एसएसपी को सलामी दी गई। तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरों से लेकर मालखाने के रखरखाव, महिला हेल्प डेस्ट, हवालात, बैरक, मैस आदि का बारीकी से जायजा लिया।

इस दौरान एसएसपी ने थाना प्रभारी अवनीश गौतम समेत सभी उपनिरीक्षकों को लम्बित पड़ी विवेचनाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों का सम्मान होना चाहिए तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाना चाहिए।