एसएसपी ने किया बैरक व कंट्रोल रूम का निरीक्षण

एसएसपी ने किया बैरक व कंट्रोल रूम का निरीक्षण
  • सहारनपुर में पुलिस लाईन का निरीक्षक करते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।

सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी ग्रहण करने के साथ ही बैरक व कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने आज रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की सलामी ग्रहण करने के बाद पुलिस बल की परेड, ड्रील एवं यूपी 112 वाहनों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात एसएसपी डा. चन्नपा ने पुलिसकर्मियों के लिए बनाई गई बैरक, कंट्रोल रूम व डॉग स्क्वायड का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन में संचालित मैस में पहुंचकर वहां गुणवत्ता सहित अन्य सभी शाखाओं का निरीक्षण किया तथा सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।