एसएसपी ने किया ट्रैफिक बूथ का शुभारम्भ
- सहारनपुर में एसएसपी को सम्मानित करते सांई सेवा परिवार समिति के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने कहा कि हर किसी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, तभी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। एसएसपी डा. एस. चन्नपा आज यहां घंटाघर चौक पर श्री सांई परिवार समिति द्वारा बनवाए गए ट्रैफिक बूथ का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्री सांई सेवा समिति सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेती है। अपने सेवा मिशन के तहत ही समिति द्वारा ट्रैफिक बूथ तैयार कराया गया है। इससे यातायात पुलिस को सहूलियत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि समिति द्वारा बनवाए गए आधुनिक सुविधायुक्त ट्रैफिक बूथ में पुलिस के जवानों के बैठने, भोजन करने, एसी पंखे आदि की सुविधाएं हैं। समिति के अध्यक्ष सौरव बब्बर ने कहा कि समाज सेवा के किसी भी क्षेत्र में जब भी हमें अवसर मिलता है, समिति बढ़-चढक़र अपना योगदान करती है और भविष्य में भी अपने सेवा मिशन को जारी रखेगी। इस दौरान डा. सुनयना नागर, वाशु, विनय, गौरव गांधी, शिवम सैनी, रिंकू सैनी, अनमोल राजपूत, राजकुमार, सोनू, धनप्रकाश, बन्नी, अमरजीत, योगेश ग्रोवर, संजय सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।