एसएसपी ने किया फायरमैनों को सम्मानित

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने फायरमैन दीक्षित कुमार व विक्रांत सहरावत द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

गौरतलब है कि विगत 16 जनवरी को पेपर मिल रोड स्थित आईआईटी रूडक़ी के परिसर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट क्लोरीन गैस के रिसाव की सूचना पर अग्निशमन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मय उपकरण तत्काल घटनास्थल पर निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि क्लोरीन गैस के सिलेंडर से बहुत तेजी से रिसाव हो रहा था तथा पास ही पास की कालोनी में रहने वाले लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। सर्वप्रथम सभी व्यक्तियों को वहां से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।

तत्पश्चात फायरमैन दीक्षित कुमार व विक्रांत सहरावत ब्रीविंग आरपेट्स सैट पहनकर गैस रिसाव को रोकने के लिए प्लांट के अंदर दाखिल हुए जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुस अदम्य साहस का परिचय देते हुए क्लोरीन गैस के रिसाव को पूरी तरह बंद कर दिया। रेसक्यू कार्य में लगी अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई की लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। आज एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने फायरमैन दीक्षित कुमार व विक्रांत सहरावत द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।