एसएसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण, सुनी फरियाद

एसएसपी ने किया थाने का वार्षिक निरीक्षण, सुनी फरियाद
  • सहारनपुर के नानौता में थाने का निरीक्षण करते 

नानौता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने थाना नानौता का वार्षिक निरीक्षण कर लंबित विवेचनाओ के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समाधान दिवस मे आई शिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये।

शनिवार को थाना परिसर पहुंचे एसएसपी रोहित सजवाण ने कर्मचारी बैरिक, पुलिस मेस, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क, मुख्य कार्यालय और अभिलेखो का गहनता से निरीक्षण किया इस दौरान मालखाने मे निस्तारित मुकद्दमो से सम्बन्धित सामान को उसके स्वामी के सुपुर्द करने को निर्देशित किया। इस दौरान थाना परिसर मे जगह के अभाव की स्थिति पर उन्होंने बताया कि नगर के देवबन्द मार्ग पर थाना बनाने को जगह चिन्हित कर ली गई है और प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है जल्द ही थाने का निर्माण कराया जायेगा।

होली के त्यौहार और जुमे की नमाज़ एक ही दिन होने के कारण पुलिस को संवेदनशीलता के साथ सम्बन्धित पक्षो से वार्ता कर समन्वय बनाते हुए त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए ज़रूरी कदम उठाने को निर्देश दिये। एसएसपी द्वारा ओवरलोड गन्ना वाहनो के सम्बन्ध मे गन्ना सेंटर संचालकों एवं सम्बंधित से वार्ता कर समाधान निकालने को कहा गया। इस अवसर पर आयोजित समाधान दिवस मे  आई ग्राम भोजपुर निवासी रेखा पुत्री ओमप्रकाश व लाखन सिंह निवासी ग्राम काशीपुर की शिकायतों पर एसएसपी रोहित सजवाण ने सुनवाई करते हुए समस्या के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसपी देहात सागर जैन, क्षेत्राधिकारी गंगोह रुचि गुप्ता, थानाध्यक्ष सचिन पुनिया, एसएसआई जितेंद्र तेवतिया सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।


विडियों समाचार