एसएसपी ने लगवाया कोविड–वैक्सीन का टीका

एसएसपी ने लगवाया कोविड–वैक्सीन का टीका
  • सहारनपुर में कोविड वैक्सीन लगवाते एसएसपी डा. एस. चन्नपा।

सहारनपुर [24CN] । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा कराए जा रहे टीकाकरण की कड़ी में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान शुरू कराया गया है जिसमें पहले कोरोना संक्रमण के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रहकर काम करने वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस दौरान सीएमओ डा. बी. एस. सोढी मौजूद रहे। ज्ञान रहे कि मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, नगरायुक्त समेत जनपद में अधिकांश पुलिस प्रशासनिक अधिकारी पहले ही कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं।