एसएसपी ने वार्डिनों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

एसएसपी ने वार्डिनों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • सहारनपुर में पुलिस लाईन में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों को सम्बोधित करते एसएसपी डा. विपिन टाडा।

सहारनपुर [24CN]। जनपद के मध्य से होकर गुजरने वाली कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर आयोजित बैठक में नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई।

पुलिस लाईन के मैदान पर आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर की बैठक में चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन ने एसएसपी डा. विपिन टाडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार, एसपी देहात सूरज कुमार राय, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव, सीओ अजेंद्र यादव का बुके देकर स्वागत किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए एसएसपी डा. विपिन टाडा ने नागरिक सुरक्षा कोर की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज में भी उन्हें नागरिक सुरक्षा कोर का पूरा सहयोग मिला है और उम्मीद है कि सहारनपुर में भी नागरिक सुरक्षा कोर के वार्डनों का पूरा सहयोग मिलेगा। नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्ड राजेश जैन ने कहा कि सभी वार्डन दिनरात तन-मन धन से समर्पित होकर अपनी ड्यूटी को निभाने का काम करें। उन्होंने कहा कि सभी को ड्यूटी के पास जारी कर दिए गए हैं तथा सुबह पांच बजे से रात्रि 11 गजे प्रत्येक चौराहे व मुख्य मार्ग पर वार्डनों को तैनात किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात सूरज कुमार राय व सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने भी वार्डनों को कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बंध में दिशा-निर्देश देते हुए सहयोग की अपील की।

बैठक में राकेश जैन, एमपी चावला, वसीम अख्तर, गिरीश चंद्र पांडे, नीना शर्मा, आदिल खान, विनय जैन, सरफराज खान, अरूण सूरी, पवन सिंघल, शहजाद, फसीउजमा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन मौहम्मद यूनुस ने किया।