यातायात जन जागरूकता रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यातायात जन जागरूकता रैली को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
  • सहारनपुर में जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एसएसपी आकाश तोमर।

सहारनपुर [24CN]। पुलिस लाइन में यातायात माह नवंबर 2021 के शुभारंभ के प्रथम दिन यातायात पुलिस द्वारा जन जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात जन जागरूकता रैली का शुभारंभ एसएसपी आकाश तोमर ने हरी झंडी दिखाकर एवं गुब्बारे उड़ाकर किया।

इस अवसर पर एसएसपी आकाश तोमर ने कहा आज से यातायात माह शुरू हो गया है। पूरे माह में हमारा यह उद्देश्य रहेगा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए जिससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी हो सके। उन्होंने कहा कि पूरे यातायात माह में मुख्य रूप से स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा जिससे आम लोगों में भी जागरूकता लाई जा सके। उन्होंने सहारनपुर की जनता से यह अपील की है कि सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें। विशेषकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान एवं परिवार की सुरक्षा के लिए अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जल्दी पहुँचने की चाह मे हम कई बार गाड़ी ओवेरटेक करने की कोशिश करते है जो की काफी खतरनाक है। किसी बड़ी गाड़ी को ओवेरटेक करने से पहले कई बार सोचे., ओवेरटेक करने से दुर्घटना होने के ज्यादा खतरे होते है, ओवेरटेक करने से पहले भलीभाँति जाँच लें कि आपके ओवरटेक करने से आपको ओर दूसरे वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो। दूसरो से रेस ना लगायें जिंदगी बहुत कीमती है।

इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक प्रेमचंद्र, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सी. पी. शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय दुर्गा प्रसाद तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजेंद्र यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक एवं पत्रकार सुरेंद्र चौहान, यातायात प्रभारी मनीष शर्मा,आर.आई. अजय श्रीवास्तव, किशोर रौतेला, निरीक्षक एमटी बृजपाल यादव मौजूद रहे।

Jamia Tibbia