एसएसपी ने किया थाने व चौकी का आकस्मिक निरीक्षण

एसएसपी ने किया थाने व चौकी का आकस्मिक निरीक्षण
  • सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का अवलोकन करते एसएसपी।

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज थाना गागलहेड़ी व काली नदी पुलिस चौकी का निरीक्षण कर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी आकाश तोमर ने आज थाना गागलहेड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया तथा विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जनपद की सीमा में पडऩे वाली काली नदी चौकी का भी निरीक्षण किया तथा वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए बैरियर पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को अवैध शराब व अवैध धनराशि आदि की रोकथाम के साथ-साथ सतर्कता से ड्यूटी देने के निर्देश दिए।