एसएसपी ने किया कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण

एसएसपी ने किया कोतवाली नगर का औचक निरीक्षण
  • सहारनपुर में अभिलेखों का निरीक्षण करते एसएसपी आकाश तोमर।

सहारनपुर [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. आकाश तोमर ने कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण कर लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

एसएसपी डा. आकाश तोमर ने आज कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी तोमर ने थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन करते हुए उनके रखरखाव की जांच की। तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण तैनात कर्मचारी से जानकारी ली। एसएसपी ने लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारण, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, नशे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए मादक पदार्थ व शराब बनाने वाले तस्करों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के सम्बंध में उचित दिशा-निर्देश दिए। इस सम्बंध में उन्होंने कोतवाली प्रभारी एच. एन. सिंह को साफ-सफाई के सम्बंध में भी दिशा-निर्देश दिए।