एसएसपी ने किया कोतवाली व चौकियों का औचक निरीक्षण

एसएसपी ने किया कोतवाली व चौकियों का औचक निरीक्षण
  • सहारनपुर में पुलिस चौकी का निरीक्षण करते एसएसपी।

देवबंद [24CN]। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा ने आज देवबंद कोतवाली सहित मकबरा व रेलवे रोड पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को समुचित दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि एसएसपी डा. विपिन ताड़ा आज देवबंद तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शामिल होने के लिए गए थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस से लौटते समय एसएसपी डा. ताड़ा ने पहले कोतवाली देवबंद की चौकी मकबरा व चौकी रेलवे रोड का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने चौकी प्रभारियों से अपराध सम्बंधी जानकारी लेते हुए उन्हें अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कठोर दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात एसएसपी डा. ताड़ा देवबंद कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य अभिलेखों, हवालात, मालखाना, बंदीगृह आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने लम्बित पड़ी विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने के साथ ही मालखाने में शस्त्र आदि के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवबंद कोतवाली की साफ-सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को समुचित दिशा-निर्देश दिए।