एसएसपी ने पुलिस की मैस में जांची भोजन की गुणवत्ता

- सहारनपुर में पुलिस लाईन स्थित मैस में भोजन की गुणवत्ता की जांच करते एसएसपी।
सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन में परेड की सलामी लेने के बाद अव्यवस्थित शाखाओं व परिसरों का भ्रमण कर साफ-सफाई का जायजा लिया तथा पुलिस कर्मचारियों का अर्दली रूम कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने आज रिजर्व पुलिस लाईन में परेड की सलामी ग्रहण की।
सलामी ग्रहण करने के बाद परेड में शामिल पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके अलावा यूपी 112 के वाहनों को चेक करते हुए मैस के खाने की गुणवत्ता की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन में अव्यवस्थित शाखाओं व परिसरों का भ्रमण करते हुए साफ-सफाई का जायजा लिया। इसके उपरांत पुलिस कर्मचारियों का अर्दली रूम कर सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिए गए।