एसएसपी ने किया उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल

सहारनपुर [24CN] । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए उपनिरीक्षकों को थानों कोतवाली में तैनाती दी है। जबकि कई चौकी प्रभारियों का भी स्थानांतरण भी अन्य थानों में किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा ने पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक मांगेराम कर्दम को पुलिस चौकी प्रभारी रेलवे रोड थाना देवबंद, पुलिस लाईन से चंदसेन सैनी को चौकी प्रभारी राजूपुर थाना देवबंद, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक नरेश सिंह को थाना सदर बाजार, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार को थाना बिहारीगढ़, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी मौरा थाना बडग़ांव, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह को थाना बेहट, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक रोहताश सिंह को थाना कोतवाली देहात, पुलिस लाईन से उपनिरीक्षक बिजेंद्र कुमार को थाना देवबंद, पुलिस लाईन से सचिन शर्मा को थाना सदर बाजार, चौकी प्रभारी रेलवे रोड थाना देवबंद अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी कैम्प थाना सदर बाजार, चौकी प्रभारी राजूपुर थाना देवबंद मनोज कुमार को पुलिस लाईन, चौकी प्रभारी खानका थाना देवबंद असगर अली को चौकी प्रभारी कटहरा प्रथम थाना मंडी, चौकी प्रभारी कटहरा प्रथम थाना मंडी को चौकी प्रभारी खानका थाना देवबंद, थाना देवबंद से उपनिरीक्षक सुभाष चंद को महिला थाना, थाना रामपुर मनिहारान से उपनिरीक्षक रामकिशन सिंह को थाना नागल, थाना कुतुबशेर से सहनसर पाल सिंह को चौकी प्रभारी इसलामनगर थाना रामपुर मनिहारान, चौकी प्रभारी इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान पवनदीप शर्मा को थाना फतेहपुर, थाना बिहारीगढ़ से उपनिरीक्षक यशपाल सिंह को थाना देवबंद, चौकी प्रभारी शाकुम्बरी देवी थाना मिर्जापुर वीरेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी मकबरा थाना देवबंद, थाना जनकपुरी से उपनिरीक्षक रामवीर सिंह को चौकी प्रभारी शाकुम्बरी देवी थाना मिर्जापुर, महिला थाना से उपनिरीक्षक श्रीमती करूणा चौधरी को थाना नागल, चौकी प्रभारी मौरा थाना बेहट अमित कुमार को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा देवबंद, थाना बेहट से रोबिन राठी को थाना नागल, थाना बेहट से जॉनसन कुमार को थाना नकुड़ व चौकी प्रभारी मकबरा थाना देवबंद नरेंद्र सिंह यादव को थाना कोतवाली देहात में तैनात किया है।


विडियों समाचार