एसएसपी को किया कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित

एसएसपी को किया कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित
  • सहारनपुर में कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित करते संस्था पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश चेयरमैन गौरव गाबा के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस. चन्नपा को कोरोना वारियर अवार्ड से सम्मानित किया तथा कोरोना महामारी के समय में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की।

एंटी क्रप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी प्रदेश चेयरमैन गौरव गाबा के नेतृत्व में एकत्र होकर पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसएसपी डा. एस. चन्नपा को कोरोना वारियर अवार्ड प्रदान कर कोरोनाकाल में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। संस्था के प्रदेश चेयरमैन गौरव गाबा ने बताया कि हमारी संस्था ऐसे पुलिस अधिकारियों का सम्मान करती है जो देशहित के लिए बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सेवा करते हैं और अपनी कार्य कुशलता के बल पर देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाते हैं। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट को-आर्डिनेटर नितेश तनेजा व संयम सेठी भी मौजूद रहे।