एसएसपी से लगाई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार

एसएसपी से लगाई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार
  • सहारनपुर में एसएसपी से गुहार लगाने जाती गलीरा रोड की महिलाएं।

सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत गलीरा रोड दुर्गा विहार कालोनी निवासी एक महिला ने मौहल्ले के ही एक युवक पर सोशल मीडिया पर अपने घर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की वीडियो शेयर किए जाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दुर्गा विहार कालोनी निवासी पूनम यादव ने एसएसपी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत 8 मार्च को उसने महिला दिवस पर नगर निगम द्वारा जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में डूडा कर्मचारी के रूप में भाग लिया था। पूनम यादव का आरोप है कि मौहल्ले के ही एक आपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने अपने घर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उसे चोरनी बताकर उसे बदनाम करने का प्रयास किया है जिससे उसे मानसिक आघात लगा है। पूनम यादव का कहना था कि युवक का व्यवहार मौहल्ले की महिलाओं के प्रति अच्छा नहीं है।

उन्होंने एसएसपी से आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान आरती ठाकुर, श्वेता बतरा, सुमन, नीरू अरोड़ा, आरतीराज ठकराल, अल्पना, सिमरन, नैनसी, आरती वर्मा, मंजू आदि शामिल रही।


विडियों समाचार