श्रीनगर पुलिस ने सहारनपुर से एक चिकित्सक को किया गिरफ्तार
- सहारनपुर में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी चिकित्सक एवं आरोपी का फाइल फोटो।
सहारनपुर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर सहारनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए चिकित्सक पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में जम्मू-कश्मीर में पोस्टर लगाने का आरोप है। श्रीनगर पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर चिकित्सक को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर श्रीनगर रवाना हो गई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार चिकित्सक की पहचान डॉ. आदिल अहमद राठर पुत्र अब्दुल माजिद निवासी अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई है जो सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में मेडिसिन विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत था। बताया जाता है कि दबोचे गए चिकित्सक ने कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे, जिनके बाद वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इस संबंध में श्रीनगर पुलिस ने 26 अक्तूबर को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में डॉ. आदिल पोस्टर लगाते हुए दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस ने उसके पैतृक गांव अनंतनाग में पूछताछ की और मोबाइल सर्विलांस के जरिए लोकेशन ट्रेस कर सहारनपुर पहुंची जहां स्थानीय पुलिस और एसओजी टीम की मदद से श्रीनगर पुलिस ने अंबाला रोड स्थित फैमस अस्पताल से आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर गिरफ्तारी संबंधी कानूनी प्रक्रिया पूरी की। आरोपी को थाना सदर बाजार में पेश किया गया, जहां से अदालत ने ट्रांजिट रिमांड पर श्रीनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार सहारनपुर में डॉ. आदिल के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तारी संबंधी केस नंबर और विवरण साझा किया है। बताया जा रहा है कि डॉ. आदिल पहले दिल्ली रोड स्थित एक बड़े अस्पताल में कार्यरत था और हाल ही में अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल में स्थानांतरित हुआ था। आरोपी चिकित्सक ने कुछ सप्ताह पूर्व, 4 अक्टूबर को सहारनपुर की एक महिला चिकित्सक से निकाह किया था। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और इंटेलीजेंस यूनिट सतर्क हो गई है। पुलिस ने महानगर के अन्य अस्पतालों में कार्यरत जम्मू-कश्मीर से आए चिकित्सकों और कर्मचारियों की भी जांच शुरू कर दी है।
