श्रीनगर ग्रेनेड हमला: पुलिस ने पकड़े तीन आतंकी, हमले में दो जवानों सहित आठ लोग हुए थे घायल

श्रीनगर एसएसपी डॉ. हसीब मुगल ने बताया कि उन्होंने 2 फरवरी को प्रताप पार्क में ग्रेनेड हमले के सिलसिले में 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में 6 नागरिक और 2 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान घायल हुए थे। गिरफ्तार आतंकियों में से दो पुलवामा के हैं और एक शोपियां का है।

उधर जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन जैश कश्मीर में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है। इस बात का खुलासा डीजीपी दिलबाग सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से बरामद हथियारों में जहां आधुनिक एम 4 राइफल मिली तो वहीं सरहद पार अपने आकाओं से बातचीत करने के लिए आधुनिक तकनीक वाले कम्यूनिकेशन सेट भी पाए गए।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि जैश के आतंकियों का ग्रुप जब-जब पाकिस्तान से घुसपैठ कर आया है न सिर्फ उनके हथियार आला दर्जे के होते हैं बल्कि कम्यूनिकेशन की तकनीक भी रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में नगरोटा मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से एम4 राइफल बरामद हुई है। जो यूएस आर्मी इस्तेमाल करती है।

अक्तूबर 2018 में भी ऐसी राइफल से कश्मीर में कई स्नाईपिंग की घटनाओं को अंजाम दिया गया। कहा कि एक बार फिर से एम4 राइफल के साथ-साथ थर्मल इमेजर आदि जैसे आधुनिक हथियारों का जैश के आतंकियों से बरामद होना साबित करता है कि यह ग्रुप पूरी तैयारी के साथ आया था।

Jamia Tibbia