श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति ने किया हवन-यज्ञ का आयोजन

सहारनपुर [24CN]। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति की महानगर इकाई के तत्वावधान में अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निमित्त निधि समर्पण अभियान में प्रत्येक हिंदू परिवार से मंदिर निर्माण के लिए घर-घर सम्पर्क करने का संकल्प लिया। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के तत्वावधान में महानगर के भूतेश्वर मंदिर धोबीघाट, श्री पंचायती मंदिर माहेश्वरी भवन मटियामहल, लक्ष्मी नारायण मंदिर सुभाष नगर, शिव मंदिर टैगोर गार्डन, हरि मंदिर आवास विकास, शिव मंदिर पंत विहार, श्रीराम मंदिर लेबर कालोनी में हवन-यज्ञ सम्पन्न किया गया जिसमें भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान में प्रत्येक हिंदू परिवारों से मंदिर निर्माण के लिए घर-घर सम्पर्क करने का संकल्प लिया गया। यह अभियान पूरे देश में मकर संक्रांति 15 जनवरी से शुरू होगा जिसमें निधि समर्पण के लिए प्रत्येक बस्ती में घर-घर सम्पर्क किया जाएगा।

हवन यज्ञ में अभियान के लिए आई सामग्री का पूजन किया गया। साथ ही कार्यकर्ताओं को निधि समर्पण अभियान की सामग्री कूपन का वितरिण किया गया। हरि मंदिर आवास विकास में आयोजित हवन-यज्ञ के यजमान विनोद शर्मा रहे। इस दौरान विभाग संचालक राकेश वीर, आनंद तायल, आनंद, महानगर सह कार्यवाह रमेश, हरीश, चेतन, नगर अभियान प्रमुख पंकज, वेदप्रकाश, अमित, कुलदीप, विक्रम सैनी, विनय जैन, विपिन, अमित शर्मा, राकेश मक्कड़, महानगर प्रचारक राजन आदि मौजूद रहे।