श्रीलंका का T20I सीरीज में जीत से आगाज, कुसल मेंडिस के दम पर बांग्लादेश को बुरी तरह धोया

श्रीलंका का T20I सीरीज में जीत से आगाज, कुसल मेंडिस के दम पर बांग्लादेश को बुरी तरह धोया

श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसाल मेंडिस ने एक बार फिर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म का प्रदर्शन किया। 10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले में मेंडिस ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को बांग्लादेश पर सात विकेट से शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दो दिन पहले इसी मैदान पर खेले गए वनडे मुकाबले में शतक जड़ने वाले कुसाल मेंडिस ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए 51 गेंदों में ताबड़तोड़ 73 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत श्रीलंका ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 159 रन बना लिए और एक ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मेंडिस-निसांका की तूफानी ओपनिंग साझेदारी

श्रीलंका की जीत की बुनियाद सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और पथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए रखी। दोनों बल्लेबाजों ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए सिर्फ 5 ओवरों में 78 रन जोड़ डाले। निसांका ने 22 गेंदों पर 42 रनों की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।

दासुन शनाका की शानदार वापसी

लगभग एक साल बाद श्रीलंका की सफेद गेंद वाली टीम में वापसी कर रहे पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शनाका ने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 अहम विकेट अपने नाम किया। स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जेफरी वेंडरसे और नुवान तुषारा ने एक-एक विकेट चटकाया।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने बनाए। उन्होंने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। मोहम्मद नईम ने नाबाद 32 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

अगले मुकाबले पर निगाहें

श्रीलंका की इस बेहतरीन जीत के बाद अब तीन मैचों की T20I सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमें अब 13 जुलाई को इसी मैदान पर दूसरा T20I मुकाबला खेलेंगी, जहां श्रीलंका की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी, जबकि बांग्लादेश वापसी करने की कोशिश करेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *