SRH vs CSK : अभिषेक शर्मा और मार्करम की तूफानी पारी, हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया
नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत हासिल की है. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर 5 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 12 गेंदों में ही 37 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि एडिन मार्करम ने 50 और ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए. वहीं चेन्नई के लिए मोइन अली ने 2 विकेट लिए. जबकि दीपक चाहर और महेश थीक्षाना को एक-एक सफलता मिली.
इसके बाद हेड और मार्करम ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर 106 रन के स्कोर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. हेड को थीक्षाना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेड 24 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मार्करम को मोइन अली ने बोल्ड किया. मार्करम 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. फिर शाहबाज अहमद 19 गेंद में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि हेनरिक क्लासेन 10 और नीतीन रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे.