तीसरे एशेज टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान, कप्तान की 5 महीने बाद टीम में वापसी
एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस को आधिकारिक तौर पर एशेज स्क्वॉड में शामिल कर लिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह एडिलेड में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर वापसी करेंगे। चोट के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रहे कमिंस अब पूरी तरह फिट होने के करीब हैं। कमिंस स्क्वॉड में एकमात्र नया नाम हैं, जबकि सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी 15 सदस्यीय टीम में बरकरार रखा गया है। ख्वाजा पीठ की चोट से उबर रहे हैं और उनकी भी तीसरे टेस्ट में वापसी की संभावना जताई जा रही है।
कमिंस ने लंबर बैक स्ट्रेस इंजरी से उबरने के दौरान पर्थ और ब्रिसबेन में टीम के साथ लगातार अभ्यास किया। ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स पिंक बॉल टेस्ट के लिए कमिंस को सीमित ओवरों के साथ खिलाने पर भी विचार कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें टीम से बाहर ही रखा गया। इसके बाद कमिंस ने एलन बॉर्डर फील्ड पर मैच सिमुलेशन अभ्यास किया, जहां उन्होंने कई स्पेल फेंके ताकि एडिलेड टेस्ट से पहले पूरी तरह लय में लौट सकें।
5 महीने बाद कप्तान कमिंस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि हमें लगता है कि पैट जितना हो सकता था, उतना तैयार हैं। वह हमारी उम्मीद से कहीं आगे थे और ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर गंभीर चर्चा भी हुई थी। अब हमें भरोसा है कि एडिलेड की चुनौतियों के लिए वह पूरी तरह तैयार होंगे। बॉडी और स्किल, दोनों लिहाज से वह खेलने के लिए तैयार हैं। अगर अगले एक हफ्ते में कुछ अप्रत्याशित नहीं होता, तो आप उन्हें टॉस करते हुए देखेंगे। कमिंस ने आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट खेला था, जहां उन्हें पीठ में दर्द की समस्या हुई थी। अब उनकी वापसी से सिलेक्टर्स के सामने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
इसी तरह उस्मान ख्वाजा की संभावित वापसी से बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी फैसला करना आसान नहीं होगा। मैकडोनाल्ड ने बताया कि ख्वाजा ने ब्रिसबेन में नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की और 38 साल के ओपनर के तीसरे टेस्ट तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। अब सबकी नजरें एडिलेड टेस्ट पर टिकी हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया अपने कप्तान पैट कमिंस की वापसी के साथ एशेज 2025 में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।
हेजलवुड और वुड बाहर
गौरतलब है कि 9 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को चोट के कारण बाकी एशेज सीरीज से बाहर होना पड़ा। वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भी घुटने की चोट कारण सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में एडिलेड में होने वाला तीसरा टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए एक कठिन चुनौती होगा।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
तीसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।
एशेज 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, मैथ्यू फिशर, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग।
