ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
महिला सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए 18 भारतीय प्लेयर्स को चुना गया है। भारत-ए की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी। भारत-ए की कप्तानी मिन्नू मानी को मिली है। वहीं श्वेता सहरावत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
7 अगस्त से होगी दौरे की शुरुआत
भारत-ए की महिला टीम 7 अगस्त से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। तीनों टी20 मैच एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन में होंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच Mackay में होंगे। वनडे सीरीज के मैच 14 अगस्त से शुरू होंगे। फिर आखिर में चार दिवसीय मैच 22 अगस्त से गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।
टीम में दो विकेटकीपर्स को मिली जगह
भारत-ए की महिला टीम में उमा छेत्री और शिप्रा गिरी को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। टीम साइक इशाक, मेघना सिंह और सजना सजीवन जैसे उभरती हुई प्लेयर्स को चांस मिला है। वहीं शबनम शकील का चयन के लिए उपलब्ध होंगी या नहीं। ये उनकी फिटनेस के आधार पर तय किया जाएगा। वहीं स्टैंडबाई प्लेयर के तौर पर साइमा ठाकोर को जगह मिली है।
भारत-ए महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
T20 सीरीज
पहला टी20 मैच- 7 अगस्त
दूसरा टी20 मैच- 9 अगस्त
तीसरा टी20 मैच- 11 अगस्त
वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच- 14 अगस्त
दूसरा वनडे मैच- 16 अगस्त
तीसरा वनडे मैच- 18 अगस्त
22 अगस्त को चार दिवसीय मैच खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत-ए की महिला टीम:
मिन्नू मानी (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, साइका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील, एस यशाश्री।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: साइमा ठाकोर