जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ सपाइयों ने निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

जीएसटी की विसंगतियों के खिलाफ सपाइयों ने निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में नगर मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते सपा व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष संजय गर्ग व व्यापारी।

सहारनपुर [24CN] । समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में रामलीला भवन से घंटाघर तक पैदल मार्च निकालकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर विसंगतिपूर्ण जीएसटी की वजह से बर्बादी के कगार पर पहुंचे व्यापार को बचाने की मांग की गई। सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ता प्रदेशाध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग व जिलाध्यक्ष हरपाल वर्मा के नेतृत्व में रामलीला भवन पर एकत्र हुए।

कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि जीएसटी प्रणाली को लागू हुए लगभग चार साल हो चुके हैं और आज तक इसमें 970 से भी अधिक बार संशोधन किए जा चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक व्यापारियों के समक्ष इसका सही स्वरूप नहीं आ पाया है। इस कारण व्यापारी समाज का शोषण हो रहा है। तत्पश्चात व्यापारी काली पट्टी बांधकर बाजारों में पैदल मार्च करते हुए जुलूस के रूप में घंटाघर चौक पहुंचे। रास्ते में व्यापारियों द्वारा जगह-जगह पैदल मार्च में सपा व्यापार सभा के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा सपा व्यापार सभा के आंदोलन का समर्थन करने की घोषणा की।

पैदल मार्च में नत्थूराम यादव, मुकेश मानकटाला, विभोर जिंदल, सचिन भारद्वाज, सोनू ठकराल, जिला महासचिव अनुज गुप्ता, महानगर अध्यक्ष अनुराग मलिक, महानगर महासचिव नवीन सिंघल, रामपुर मनिहारान विधानसभा अध्यक्ष रवि कुमार, गंगोह विस अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, अनुज यादव, सुशील गुप्ता, राकेश वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गुलशेर आदि सहित भारी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।

Jamia Tibbia